पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पीलीभीत। दहेज में बाइक और पांच लाख रुपये न देने पर विवाहिता को मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया। पुलिस ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के ग्राम बांगर निवासी अनंगपाल सिंह ने एसपी के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उन्होंने अपनी पुत्री संध्या देवी की शादी 15 फरवरी को दीपेंद्र सिंह पुत्र रामवीर निवासी ग्राम मधुदांडी थाना सुनगढ़ी के साथ की थी। आरोप है की शादी के बाद से उसके पति दीपेंद्र सिंह, देवर अजय सिंह, सास कलावती, ससुर रामवीर सिंह दहेज में पांच लाख रुपये और एक बाइक की मांग करने लगे। उसके मना करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ दहेज का ताना देकर मारपीट करना शुरू कर दी। कई बार उन्...