हरदोई, जनवरी 14 -- टड़ियावां, संवाददाता। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। कोतवाली शहर के मोहल्ला खजांची टोला निवासी पारुल पुत्री अशोक कुमार तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि उसकी शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव फुकहा निवासी नितिन कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि पति नितिन कुमार, ससुर राजकुमार मिश्र उर्फ राजू, सास गीता देवी तथा देवर रामजी और करुणाशंकर लगातार दहेज के रूप में बुलेट मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये नकद की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर 28 नवंबर 2025 को ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और उसके ...