कन्नौज, नवम्बर 25 -- विशुनगढ़, संवाददाता। थाना क्षेत्र के अहिरूआ राजारामपुर गांव की रहने वाली पीड़िता ने पति समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है। जिसमें आरोपी लगाया गया है कि ससुरालीजन दहेज में बाइक और 50 हजार की नगदी की मांग को लेकर उससे मारपीट करते थे। मांग पूरी न होने पर उसे घर से निकाल दिया। ग्राम अहिरूआ राजारामपुर की रहने वाली पीड़िता प्रेमवती ने बताया कि उसकी बेटी अर्पणा की शादी 21 फरवरी 23 को फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मादाबाद थानांतर्गत ग्राम करथिया निवासी सुधीर के साथ हुई थी। शादी के 2-3 माह तक सब कुछ ठीक चलता रहा। इसके बाद पति सुधीर, उसके पिता रामरतन, मां राजेश देवी, भाई रंजीत, सुनील व बहन अंजलि तथा चाचा संतोष दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। इस बात को लेकर उसके बेटी का मानसिक और शारीरिक...