पीलीभीत, अगस्त 20 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के राजीव कॉलोनी निवासी खुशनुमा बी पुत्री सलीम अहमद ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी 15 अप्रैल 2024 को जिला बदायूं के ग्राम उपरेरा निवासी आमिर अंसारी पुत्र हासिम के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक और दो लाख रूप्ये की मां की जा रही थी। जिसको लेकर पति के अलावा ससुर हासिम,सास अफसाना,देवर अरमान,अरबाज,फरमान,जफर,नंद गुलबहार,शहाना,नंदोई तौफीक,खलिया सास शबाना,जेठ इदरीश ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। जिसकी जानकारी उसने मायके पक्ष के लोगों को दी। मायके पक्ष के लोगों के समझाने पर भी आरोपी नहीं माने। वह एक माह तक अपने मायके में रही। इसके बाद उसके पिता ससुरालियों को समझाकर उसे ससुराल छो़ड़ गए। इस दौरान उसके एक पुत्र का जन्...