कौशाम्बी, दिसम्बर 2 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के हिनौता मोड़ के पास मंगलवार सुबह बाइक सवारों की ट्रैक्टर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें एक को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद गांव का अब्दुल पुत्र आलम मंगलवार सुबह पड़ोस में रहने वाले अपने साथी रंजेश उर्फ पंगुल के साथ किसी काम से राजापुर जा रहा था। हिनौता मोड़ के समीप सामने से आए ईंट लदे ट्रैक्टर से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने अब्दुल को स्वरूप रा...