बांका, सितम्बर 11 -- बाराहाट (बांका), निज प्रतिनिधि। मंगलवार देर रात भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर हाई स्कूल के समीप एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बाइक ट्रक के पहिए में फंस गई और चालक कुछ दूर तक उसे घसीटता ले गया। जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान बांका थाना क्षेत्र के अम्बा गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र रंजन यादव (32) और तेलिया गांव निवासी कांति मंडल के पुत्र गुलशन कुमार साह (32) के रूप में हुई है। दोनों युवक मंगलवार रात एक ही बाइक पर सवार होकर ढाकामोड़ से बाराहाट की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान बौसी की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। घटना स्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे मे...