बांका, नवम्बर 15 -- बेलहर(बांका)/निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बेलहर झाझा मुख्य मार्ग स्थित सी एस कॉलेज के पास शाम छह बजे टोटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार बेलहर बाजार का दो युवक राजेश यादव का पुत्र ध्रुव कुमार और बासकी शर्मा का पुत्र गुड्डू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद टोटो चालक टोटो लेकर फरार हो गया। दोनों जख्मी युवक को इलाज के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भागलपुर रेफर काट दिया गया। बताया गया कि बाइक सवार दोनों युवक तीन पहाड़िया की ओर से अपने घर आ रहा था। इसी दौरान बेलहर बाजार से बसमाता की और जा रहा तेज रफ्तार टोटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...