औरंगाबाद, जनवरी 9 -- सलैया थाना क्षेत्र के पिरथु मोड़ के पास बाइक और विपरीत दिशा से आ रही टेंपो की आमने-सामने टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के डिहवा निवासी उदय यादव के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि मनीष कुमार गाजी कर्मा हाई स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है और परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने स्कूल जा रहा था। इसी दौरान पिरथु के पार नाला के समीप टेंपो और बाइक की टक्कर में वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...