प्रयागराज, जनवरी 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला क्षेत्र में इस वर्ष शुरू की गई रैपिडो बाइक सेवा और गोल्फ कार्ट सेवा श्रद्धालुओं के लिए खेवनहार के रूप में काम किया। लंबी दूरी और पैदल चलने की मजबूरी से राहत दिलाने में इन दोनों नवाचारों ने अहम भूमिका निभाई। प्रशासन के लिए भी भीड़ प्रबंधन का कारगर माध्यम साबित हुई। 17 नंबर पार्किंग से लेटे हनुमान मंदिर तक शुरू की गई गोल्फ कार्ट सेवा का करीब 9500 श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। इस सेवा के तहत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा कराई गई। खासकर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा संजीवनी साबित हुई, जिन्हें संगम क्षेत्र तक पहुंचने में पहले काफी दिक्कत होती थी। वहीं, माघ मेला क्षेत्र के आसपास विभिन्न पिकअप प्वाइंट से निकटतम पार्किंग स्थलों तक पहुंचाने...