सीतामढ़ी, फरवरी 28 -- परिहार। बेला थाना क्षेत्र के मनपौर मस्जिद के समीप गुरुवार को बाइक एवं कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के मच्छपकौनी गांव निवासी चैन किशोर महतो के 18 वर्षीय पुत्र अजय महतो के रूप में हुई है। जबकि घायल मच्छपकौनी गांव के ही रणजीत राम का पुत्र रूपेश राम बताया गया है। जिसका इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार एवं बाइक को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक रूपेश एवं अजय एक बाइक पर सवार होकर परिहार से अपने घर मच्छपकौनी लौट रहे थे। मनपौर मस्जिद के समीप बेला की तरफ से आ रहे कार से उनकी टक्कर हो गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ...