जौनपुर, नवम्बर 14 -- जलालपुर(जौनपुर) हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जलालपुर थानागढ़ी मार्ग पर शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे लालपुर गेट के समीप दुल्हा दुल्हन की कार और बाइक आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।वही कार चालक को भी सर में हल्की चोट लगी है।नेवादा गांव निवासी 25वर्षीयअजय सोनकर पुत्र राजकुमार और 18वर्षीयअनुज सोनकर निवासी महिमापुर बाइक से जलालपुर चौराहा की तरफ जा रहे थे।लालपुर गेट के पास आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने लगे तभी सामने दुल्हा दुल्हन की कार आ जिससे बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गई।बाइक चला रहा युवक कार के नीचे चला गया।पीछे बैठा युवक दूर जा गिरा।मौके पर भरी भीड़ जुट गई।दोनों घायलों को सीएचसी रेहटी भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार कर दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिय...