गढ़वा, दिसम्बर 16 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य मार्ग पर झगराखांड हाईस्कूल के समीप तीखे मोड़ पर सोमवार को बाइक और कमांडर जीप के बीच आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पलुिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान केतार थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव निवासी हरिहर विश्वकर्मा के 20 वर्षीय पुत्र अखिलेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल साथ में युवक की पहचान भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बरवारी दामर निवासी महेंद्र यादव के पुत्र रोहित यादव के रूप में हुई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अखिलेश अपनी मां के साथ बहन का बंध्याकरण ऑपरेशन कराने के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य क...