जहानाबाद, जुलाई 9 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के एन एच 139 बौद्ध बिगहा के समीप मोटरसाइकिल एवं टेंपो के बीच सीधी टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो लोग एवं टेंपो सवार एक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को आसपास के लोगों के द्वारा कलेर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सक के द्वारा इलाज के बाद उच्च इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है। घायलों में पटना जिले के बेला गांव निवासी संजय कुमार उम्र 38 वर्ष एवं मोनिका कुमारी उम्र 18 वर्ष शामिल हैं। जख्मी संजय कुमार ने बताया कि मोनिका कुमारी के नामांकन कराने के लिए कलेर मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी टेंपो के द्वारा सीधी टक्कर मार दिया जिसमें हम दोनों गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गये। वहीं टेंपो सवार मोतीलाल साव गंभीर रूप से ज...