गोड्डा, मार्च 2 -- मेहरमा। प्रखंड अंतर्गत बलबड्डा थाना क्षेत्र के मड़पा गांव के पास शुक्रवार की रात बाइक और ऑटो के आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मेहरमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां ऑन ड्यूटी डाक्टर महमूद आलम ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जिसकी पहचान कोकरा गांव के 24 वर्षीय संतोष दास तथा प्रतापपुर निवासी 24 वर्षीय मंगल राम के रूप में हुई। गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीय राकेश कुमार (प्रतापपुर) को सदर अस्पताल गोड्डा, जबकि 45 वर्षीया माला देवी (रसटीकर) को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं 32 वर्षीया देवती देवी (मड़पा) तथा 41 वर्षीया दुर्गा देवी (कजरैल) को उपचार के पश्चात घर भेज दिया गया। इस...