फिरोजाबाद, नवम्बर 15 -- फिरोजाबाद। थाना उत्तर के ककरऊ के समीप शुक्रवार की देर शाम ई रिक्शा और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिससे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। थाना रामगढ़ क्षेत्र के सेलई रविदास नगर निवासी 17 वर्षीय प्रशांत पुत्र मनोज कुमार गौरी शंकर इंटर कॉलेज में इंटर का छात्र था। वह शुक्रवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर बाजार से अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में ककरऊ के समीप उसकी बाइक में ई रिक्शा ने टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक प्रशांत ने दम तोड़ दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। शव को देख उनमें कोहराम मच गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ज...