रुडकी, दिसम्बर 1 -- कांवड़ पटरी मार्ग पर रोज गार्डन के पास सोमवार को बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में एक युवक घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, ज्वालापुर निवासी राजू अपनी बाइक से रुड़की की ओर से घर लौट रहा था। जैसे ही वह रोज गार्डन के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक ई-रिक्शा ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद राजू सड़क पर गिरकर घायल हो गया। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौका पाकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...