प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 6 -- सैफाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक को ओवरटेक करने के दौरान दो लोगों के बीच में हुआ विवाद गहरा गया। एक पक्ष के लोगों ने दरवाजे पर आकर युवक पर हमला बोल दिया। इस दौरान बचाव करने आए परिवार के चार लोग घायल हो गए। जिनमें से एक को रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में घायल पक्ष की तहरीर पर हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की है। पट्टी क्षेत्र के औराइन निवासी करनतुल निशां पत्नी इकलाख ने का बेटा शाहबाज और देवर का बेटा सैफ अली बाइक से नारंगपुर बाजार जा रहे थे। पीछे से साहिल पुत्र शहाबुद्दीन भी बाइक से निकला। ओवरटेक को लेकर के दोनों के बीच में विवाद हुआ। देर शाम साहिल ने अपने परिजनों को इस घटना की शिकायत की। शाम को जियाउद्दीन, शहाबुद्दीन, कल्लू, लल्लू अजहर समेत तीन अन्य लोग उसके दरवाजे आए। लाठी से उनके बेटे शाहबाज पर हमला बोल दिया...