भागलपुर, जुलाई 11 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के छोटी मोहनपुर के पास मोटरसाइकिल और ऑटो के टक्कर में दो व्यक्ति घायल हो गए। दोनों घायल अनिल कुमार और राजेश कुमार चौधरी मवि मोहनपुर के शिक्षक हैं। ऑटो पर सिलेंडर लदा था। दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए मायागंज में भर्त्ती कराया गया। गोराडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर दोनों शिक्षक विद्यालय जा रहे थे। ऑटो सामने से आ रही थी। जिसमें दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...