देवघर, मई 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर-हंसडीहा मुख्य सड़क पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के पास शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे तेज रफ्तार ऑटो - बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चला रहे 21 वर्षीय युवक जितेंद्र कुमार शर्मा की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे सवार 15 वर्षीय सत्यम कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय उसी सड़क से गुजर रहे सरैयाहाट की एक पुलिस जवान ने '100 डायल' नंबर पर मोहनपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । उधर मामले की जानकारी उसके परिवार वाले को दे दी गयी । अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर पाई और बेहतर इल...