काशीपुर, जनवरी 28 -- जसपुर। बाइक एवं स्कूली बस की भिंडत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया हालांकि हादसे में स्कूली बच्चों को चोट नहीं आई। पुलिस ने घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार सुबह अफजलगढ़ रोड पर मारिया स्कूल की बच्चों से भरी बस ग्राम गूलरगौजी से फोरलने तिराहे को क्रॉस कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार जसपुर से अफजलगढ़ जा रहा था। दोनों की भिडंत तिराहे पर हो गई। पुलिस चौकी धरमपुर प्रभारी आरसी आर्य ने घायल बाइक चालक यशपाल सिंह पुत्र दुर्गा सिंह निवासी उद्योवाला, थाना अफजलगढ़ (बिजनौर) को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हादसे में स्कूली बच्चे सुरक्षित रहे। चौकी धरमपुर प्रभारी आरसी आर्य ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...