बांका, जून 24 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता शंभूगंज - तिलडीहा मुख्य पथ रामचुआ नहर मोड़ पर रफ्तार की कहर में सोमवार की सुबह 10 बजे सड़क दुघर्टना हुई । जिसमें बाइक एवं स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। गनिमत रही कि दोनों चालक बाल - बाल बच गए। स्कूटी पर सवार महिला शिक्षक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि बाइक पर सवार शिक्षक परमानंदपुर पंचायत के राजघाट विद्यालय जा रहे थे। दोनों शिक्षक ने अपना नाम व पता बताने से साफ इंकार कर गया। वहीं महिला शिक्षक का स्कूटी का अगला पहिया टूटकर जमीन पर धाराशाई हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों वाहन चालक को सहारा देने का काम किया। घटनास्थल पर राहगीरों की घंटों देर तक भीड़ जमी रही। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल समीप सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है । जिससे सड़क छोटी पड़ गई है। साथ ही उक्त जगह अ...