मुंगेर, अगस्त 6 -- संग्रामपुर,एक संवाददाता। संग्रामपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में मंगलवार को रामपुर नहर मोड़ के पास बाइक एवं स्कार्पियो में आमने-सामने की हुई टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक राजीव कुमार ग्राम चंदपुर, संग्रामपुर की भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल हुए उचित कुमार(चंदपुर) और मो. हारिश आलम (पतघाघर) है। जानकारी के अनुसार तीनों युवक दो बाइक से तारापुर की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सड़क से काफी दूर जा गिरी और तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और श्रावणी मेले में तैनात पुलिसकर्मी की मदद से तीनों को संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को...