कटिहार, दिसम्बर 6 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र पीडब्लूडी सड़क रोशना के समीप बाइक एवं टेंम्पू हादसा में रेखा देवी 55 वर्षीय साकिन अमडोल बुरी तरह जख्मी हो गई। जबकि बाइक चालक आंशिक रूप से चोटिल हुआ। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हादसा को देख तुरंत जख्मी महिला को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर लाया गया। जहां पर डॉक्टर सृष्टि कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर कटिहार सदस्य अस्पताल रेफर किया। डॉक्टर ने बताया कि जख्मी महिला की स्थिति काफी नाजुक है। जिस कारण रेफर करना पड़ा। ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि दक्षिणी लालगंज पंचायत के केशवपुर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां बाइक से शादी कार्यक्रम में जा रही थी। रास्ते में ही सड़क हादसा में जख्मी होने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में मायूसी छाई हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रोशना पुलिस ने घटनास...