जहानाबाद, अगस्त 7 -- मेहन्दीया, एक संवादददाता पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के मैनपुरा के यात्री शेड के समीप से एक ऑटो एवं बाइक पर लदे करीब एक सौ लीटर देसी शराब बरामद किया जिसके बाद दोनों वाहन को थाना लाया गया एवं वाहन मालिक की पहचान की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेर थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि बेलावं मैनपुरा के रास्ते ऑटो एवं बाइक से शराब की तस्करी की जा रही है जिसके बाद पुलिस उस जगह पर पहुंचती है। पुलिस को देखते हीं ऑटो चालक एवं बाइक सवार अपनी गाड़ी को छोड़कर भाग गए जिसके बाद पुलिस उक्त दोनों वाहन को थाने लाया। ऑटो एवं बाइक पर दो बोरे में 50 - 50 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पुलिस को देखते ही दोनों तस्कर भागने में सफल हो गए। पुलिस गाड़ी के आधार पर पहचान क...