बलरामपुर, दिसम्बर 13 -- बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बाइक व इनोवा कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इनोवा चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद काफी देर तक युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। संयुक्त जिला चिकित्सालय के बेहद करीब होने के बावजूद एम्बुलेंस करीब एक घंटा बाद पहुंची। जब घायल को अस्पताल ले जाया गया तो उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान हाइवे पर डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक जाम लगा रहा। शुक्रवार देर रात उतरौला रोड स्थित सीएमओ कार्यालय के सामने इनोवा कार व बाइक के बीच आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें मौके पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए, जबकि इनोवा कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार...