बांदा, मई 1 -- बांदा। संवाददाता बिसंडा थानाक्षेत्र के कैरी गांव निवासी 35 वर्षीय संगीता पत्नी मनोज कुमार अपने बेटे आठ वर्षीय बेटे अमर को लेकर भतीजे के साथ बाइक से गांव जा रही थी। साथी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक के सामने साइकिल आ गई। इससे अनियंत्रित होकर गई। बाइक पर सवार संगीता बेटे को लेकर गिर पड़ीं। दोनों गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर हैं। अमर का पैर फैक्चर हो गया है। संगीता के सिर पर गंभीर चोट आई है। घरवालों ने बताया कि कैप्टन बद्री प्रसाद इंटर कॉलेज मिलाथू में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह से लौटते वक्त हादसा हुआ। साइकिल में संगीता देवी की साड़ी फंस जाने से बाइक अनियंत्रित हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...