गुमला, मई 20 -- डुमरी । थाना क्षेत्र के कांजी नदी के पास सोमवार अहले सुबह करीब तीन बजे बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। बाइक चालक रामसेवक उरांव (21) और सलमोन लकड़ा (19) जो दोनों नशे में थे, बाइक का नियंत्रण खो बैठे और लगभग 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए। रामसेवक के आंख, चेहरे और सीने पर चोटें आई हैं जबकि सलमोन के सिर के पीछे चोट लगी है।घायल युवक रामसेवक ने बताया कि वे महुआडांड से अपने दोस्त के घर से वापस लौट रहे थे,तभी दुर्घटना हुई। ग्रामीणों ने पंचायत मुखिया प्रदीप मिंज और विकास लकड़ा को सूचना दी। मुखिया ने डुमरी थाना प्रभारी अनुज कुमार को सूचित किया। पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...