संवाददाता, मार्च 15 -- सीतापुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। लहरपुर-बिसवां मार्ग पर हाईटेशन लाईन के एक खंभे से एक बाइक के टकरा जाने से बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक जिंदा जलकर राख हो गए। घटना तालगांव थाना क्षेत्र में हुई है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। दो लोगों के जिंदा जलने की खबर फैलते ही लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। दोनों के शव पहचाने भी नहीं जा रहे थे। बताया जा रहा है कि युवकों को बचने का मौका नहीं मिला। जानकारी के अनुसार तालगांव थाना क्षेत्र के कला बहादुरपुर गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे बाइक में आग लग गई और बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बाइक भी जलकर राख हो गयी। ऐसे में घटनास्थल पर ग्रा...