कुशीनगर, फरवरी 19 -- कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना के हाटा पिपराइच मार्ग पर डुमरी मोड़ के पास मंगलवार की देर रात लगभग 10 .30 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें बाइक चालक और उस पर सवार युवक की मौत हो गई। रामकोला थाना क्षेत्र के इमिलिया नाना छपरा निवासी सनोज शर्मा उम्र 19 वर्ष बचपन से ही अपनी बहन के घर स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव तुर्कडीहा में ही रहता था और अपनी बहन के यहां रहकर अपने शैक्षिक कार्य करता था। सनोज की बहन का घर तिनहवा से बोदरवार मार्ग पर बन रहा है ,जहां कुछ सामान की जरूरत थी और वह अपने मित्र अंकुल यादव ग्राम सेंदुआर उम्र 22 वर्ष थाना अहिरौली बाजार को अपनी बाइक पर बैठाकर भैंसही बाजार सामान लाने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह हाटा पिपराइच मार्ग पर डुमरी मोड़ के पास पहुंचा बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई जिस...