शामली, मई 29 -- थाना क्षेत्र के कैराना मार्ग स्थित आल्दी बस स्टैंड के समीप निर्माणाधीन पुलिया से टकराकर बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 112 पुलिस ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कैराना नगर के मोहल्ला रेतीवाला निवासी अफसर अपनी बाइक पर सवार होकर बुधवार को किसी कार्य से कांधला कस्बे में आ रहा था। बाइक सवार जैसे ही थाना क्षेत्र के आल्दी बस स्टैंड के स्थित निर्माणाधीन पुलिया के समीप पहुंचा तो अचानक से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पड़े मलबे से टकरा गई। और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने हादसे की जानकारी 112 पुलिस को दी 112 पुलिस ने घायल को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी म...