लखनऊ, जून 13 -- मोहनलालगंज। भावाखेड़ा में तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गुमटी में घुस गई। मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। मोहनलालगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रायबरेली के रामपुर सुदौली निवासी विशाल कश्यप (21) चिनहट स्थित टाटा मोटर्स में काम करता था। गुरुवार रात वह काम कर मोहनलालगंज आया था। बाइक से देर रात वह मोहनलालगंज से घर के निकला था। रात 11 बजे विशाल भावाखेड़ा के पास पहुंचा था तभी वह सड़क किनारे गुमटी से टकरा गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विशाल को मोहनलालगंज सीएचसी भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...