मुरादाबाद, जून 25 -- चंदौसी रोड माइंडस आई इंटरनेशनल स्कूल तिराहे पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मंगलवार की रात जिला बरेली के थाना भोजीपुरा के गांव लक्ष्मियापुर निवासी मोहम्मद खुर्शीद पुत्र अब्दुल करीम अपनी बाइक से मुरादाबाद से चंदौसी जा रहा था। इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे खुर्शीद के चोटें आई। साथ में बाइक पर सवार जिला संभल के बदायूं चुंगी का अंशु पुत्र नेत्रपाल बाल- बाल बच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...