देहरादून, नवम्बर 6 -- मसूरी देहरादून मार्ग पर मसूरी आते समय पिता व पुत्र की बाइक अनियंत्रित हो कर गलोगी धार के समीप गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटे को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना मिलने पर चौकी कोल्हुखेत व थाना से पुलिस फोर्स उपकरण के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को जानकारी मिली कि बाइक में 2 व्यक्ति सवार थे जो देहरादून से मसूरी पुताई के काम करने के लिए आ रहे थे। बाइक में पीछे बैठा युवक छिटक कर पहाड़ी में फंस गया जिसे कड़ी मशक्कत के बाद रेस्कयू कर निकाला गया। एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचया गया। पता चला कि बाइक चला रहे शख्स की मौके पर ही मौत हो गयी ...