कौशाम्बी, नवम्बर 1 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद सैनी थाना क्षेत्र के टेंढ़ीमोड़ चौराहा के समीप शुक्रवार रात मेला देखकर लौट रहे युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई। हादसे में दो युवकों को गंभीर चोटें आईं। इनमें से एक कोमा में चला गया। बाद में प्रयागराज के निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। कड़ा धाम थाना के शीतला धाम निवासी 22 वर्षीय रैंचो पुत्र बबलू पंडा और 21 वर्षीय राजाबाबू पंडा पुत्र राधेश्याम निवासी अफजलपुर सातों शुक्रवार शाम सिराथू का दशहरा मेला देखने गए थे। रात करीब 10 बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। टेंढ़ीमोड़ चौराहा के समीप सामने से डंपर के आने पर उसकी रोशनी से इनकी आंख चौंधिया गई। इस पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई। हादसे में बाइक सवार दोनों ...