मुरादाबाद, नवम्बर 6 -- बरौली रुस्तमपुर मोड पर गुरुवार बाइक नियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी, जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीआरबी से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। गुरुवार की दोपहर 2 बजे जरगांव चौकी क्षेत्र के बरौली रुस्तमपुर मोड पर बाइक पर सवार होकर जिला संभल के थाना चंदौसी के मोहल्ला गोलागंज के रहने वाले बाइक सवार शगुन शर्मा पुत्र दीनदयाल के साथ में चंदौसी के कबीर नगर निवासी राहुल पुत्र सुरेश बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी बीच बाइक बरौली रुस्तमपुर मोड पर पहुंची। अनियंत्रित होकर बाइक गड्ढे में जा गिरी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीआरबी इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए। जहां से जिला अस्पताल को रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दु...