संभल, दिसम्बर 9 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर के समीप अनूपशहर मार्ग पर रविवार रात बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। जिसमें युवक की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया। दीपपुर गांव निवासी अरविंद रविवार शाम बाजार करने गवां कस्ब में गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। सुबह भोर में राहगीरों ने उसकी क्षतिग्रस्त बाइक और उसे सड़क किनारे गिरा देखा, जिसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी खुश्बू और दो छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि अरविंद चालक की नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला ...