मैनपुरी, सितम्बर 2 -- किशनी कुसमरा मार्ग पर ग्राम नगला डांडी के निकट कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक असंतुलित हो गई। बाइक असंतुलित होने से पीछे बैठी महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई। उसे अस्पताल में लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम चिरैयादार निवासी 55 वर्षीय शकुंतला पत्नी बेंचेलाल मंगलवार को अपने पुत्र के साथ बाइक से किशनी-कुसमरा मार्ग पर जा रही थी। जैसे ही बाइक नगला डांडी के निकट पहुंची, तभी सड़क पर कुत्ता आ गया और बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक सवार शकुंतला सड़क पर जा गिरीं और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में कोई त...