रामपुर, अगस्त 10 -- तिरंगा यात्रा को लेकर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता शिद्दत से जुटे हुए हैं। पदाधिकारियों की मानें तो भारी तादाद में बाइक लेकर यात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां बांटी गई हैं। शनिवार को नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर संगठन की मासिक पंचायत हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान पूरा जोर तिरंगा यात्रा पर रहा। बताया कि 13 अगस्त को रामपुर में प्रदेश कैंप कार्यालय से आंबेडकर पार्क होते हुए गांधी समाधि तक तिरंगा यात्रा निकालेंगे। शाहबाद से भी अधिकाधिक संख्या में बाइक शामिल होने का आह्वान किया गया। आह्वान कि युवा वर्ग के किसान बढ़चढ़कर हिस्सा लें और सुबह दस बजे तक प्रदेश कैंप कार्यालय पर पहुंचें। इस मौके पर प्रदेश सचिव दरयाव सिंह यादव, रामदास मौर्य, डा. पप्पू यादव, चन्ना खान, चौध...