बरेली, दिसम्बर 1 -- नवाबगंज। पीलीभीत हाईवे पर नवादा गांव के मोड़ के पास एक अधिवक्ता और युवकों की बाइक में टक्कर हो गई। अधिवक्ता ने विरोध किया तो दूसरी बाइक पर सवार युवकों ने उनकी पिटाई कर दी। बाद में अधिवक्ता और उनके साथियों ने मारपीट करने वाले युवकों की सीएचसी पहुंच कर पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस ने जांच-पड़ताल की। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक अधिवक्ता तहसील में विधि कार्य करते हैं। सोमवार को वह अपनी बाइक से तहसील आ रहे थे। पीलीभीत हाईवे पर नवादा गांव के मोड़ के पास सामने से आ रहे बाइक सवार से उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। इसमें अधिवक्ता व दूसरी बाइक पर सवार युवक भी चोटिल हो गए। इसका अधिवक्ता ने विरोध किया तो युवकों ने उनकी पिटाई कर दी। बाद में युवक अपना इलाज कराने सीएचसी चले गए...