आगरा, जनवरी 22 -- शहर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को मोडिफाइड साइलेंसरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पांच बाइकों के स्वामी द्वारा साइलेंसर को मोडिफाइड कराया गया। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े 22 वाहनों के चालान काटे हैं। इसके बाद विकास कासगंज एवं सहावर विकास खंड सभागार में सडुक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को विकास खंड कासगंज एवं सहावर सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही ग्राम प्रधानों से अपनी ग्राम पंचायत में ग्राम सड़क सुरक्षा समिति बनाने पर जोर दिया गया। ताकि यह समिति सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक कर सके। ग्रामीणों को एआरटीओ ने...