हापुड़, नवम्बर 11 -- गढ़मुक्तेश्वर। सालारपुर इंटर कॉलेज के सामने तेज रफ्तार में जा रहीं दो बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत होने पर सरकारी शिक्षक समेत दो की मौत और तीसरी युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर को रेफर कर दिया गया। सूचना पर आए रोते बिलखते परिजन सगे संबंधी और ग्रामीणों के साथ अस्पताल से मॉर्चरी के लिए रवाना हो गए। गढ़ स्याना रोड पर बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सालारपुर में स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के सामने मंगलवार की शाम करीब चार बजे विपरीत दिशा से आ रहीं दो बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और उन पर सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण और राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को आनन फानन में लहूलुहान हालत में...