हापुड़, नवम्बर 21 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-09 पर सर्विस रोड पर आमने-सामने दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव नली हुसैनपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका ताऊजात भाई पुनीत कुमार बीती 06 नवंबर की रात को अपने गांव से कुचेसर चौपला जा रहा था। जब वह एनएच-09 पर सर्विस रोड पर पहुंचा तो सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने पुनीत कुमार की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में पुनीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सिखैड़ा में स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उ...