बहराइच, अगस्त 3 -- बहराइच, संवाददाता।बौंड़ी इलाके के साईगांव में शनिवार रात दो तेज रफ्तार बाइकों में भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर सवार युवक व उसकी ताई गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक चोटहिल होने के बावजूद वाहन सहित फरार हो गया। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। चिकित्सकों ने परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया है। बौंड़ी थाने के नसौंरा के मजरे उमरिया निवासी नीरज (20) पुत्र सरकारदीन अपनी बीमार ताई अनारा देवी (50) पत्नी रामचंद्र को बाइक पर बिठा दवा लेने निकला था। साईगांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार फरार हो गया। जिसके चलते नीरज व उसकी ताई गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस मंगवाकर घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। चिकित्सकों ने प...