बहराइच, जुलाई 16 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के दोन्नका पर बुधवार दोपहर में तेज रफ्तार बाइक सवार दूसरी बाइक में टक्कर मार वाहन सहित फरार हो गया। बाइक सवार मां बेटे घायल हो गए। उन्हे पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भेजा।चिकित्सकों ने परीक्षण कर महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। श्रावस्ती जिले के गिलौला थाने के श्रवण तारा गांव निवासनी राधा देवी (52) पत्नी प्रकाश चंद्र की भाभी बीमार है। जो मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। बुधवार दोपहर लगभग 11 बजे राधा देवी अपने बेटे अंकित (25) के साथ बाइक से मेडिकल कॉलेज आ रही थी। देहात कोतवाली के दोनक्का पर उनकी बाइक पहुंची। इसी दौरान रांग साइड तेज रफ्तार बाइक सवार उनकी बाइक में टक्कर मार फरार हो गया। दुर्घटना में ...