सहारनपुर, जनवरी 31 -- सहारनपुर मंडी सिमित परिसर की खाली पड़ी जगह और सड़कों बाइकों से स्टंट दिखाना युवकों को भारी पड़ गया। कोतवाली मंडी पुलिस ने एक कार सहित 13 बाइक की सीज की हैं। इसके साथ ही चालकों को हिदायद देकर छोड़ दिया है। इन युवकों की शिकायत कई दिनों से पुलिस को मिल रही थी। कोतवाली मंडी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कुछ युवक बाइकों पर स्टंट दिखा रहे थे, जिससे दुर्घटना होने का भारी खतरा बना था। युवक की हरकत से कोई भी राहगीर चोटिल होने के साथ बड़ा हादसा हो सकता था। क्षेत्रवासियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसी के तहत शुक्रवार की शाम चेकिंग अभियान चलाकर मंडी समिति परिसर के खाली पड़े परिसर में बाइकों से स्टंट दिखा रहे युवकों को पकड़ा। इसी तरह सड़कों पर स्टंट दिखाने वाले युवकों को पकड़कर वाहन सीज किए। इ...