गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में रविवार शाम तीन बाइकों को टक्कर मारने वाले पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना में एक युवक की मौत हुई थी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने थाने में शिकायत दी थी। रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे विजयनगर थाना क्षेत्र में एबीईएस कॉलेज के सामने पिकअप गाड़ी और तीन बाइकों में टक्कर हो गई। घटना में एक बाइक पर सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य बाइकों पर मौजूद तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी के मुताबिक मृतक की पहचान थाना नौगावां सादात जिला अमरोहा के गांव खंडसाल कला निवासी 32 वर्षीय नरेंद्र उर्फ द...