मऊ, सितम्बर 11 -- इंदारा। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अदरी बाजार में शहीद मार्ग पर एसबीआई बैंक के सामने बुधवार दोपहर में दो बाइकों की टक्कर हो गई। इस घटना में जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां जांच के बाद बलिया जनपद निवासी अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जनपद बलिया अंतर्गत भीमपुरा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र मुन्ना प्रसाद मऊ की तरफ से बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। अभी वह रास्ते में सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अदरी बाजार में एसबीआई बैंक के सामने पहुंचा था कि सामने से बाइक से आ रहे कोप...