रामपुर, मार्च 11 -- बाइकों के आपस में टकराने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। बीते रविवार की देर रात नगर में दो बाइकों में आमने-सामने की भिंड़त हो जाने पर विवाद हो गया। मौके से कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ व्यक्तियों को कोतवाली ले आई। बाद में गांव किशनपुर अटरिया निवासी नितिन कुमार द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपी गई। उसने आरोप लगाया कि वह अपने मित्र विशाल कुमार के साथ बहांपुर-गंगापुर गया था। देर शाम वहां से वापस लौट रहा था। इसी बीच साप्ताहिक बाजार को जाने वाले मार्ग पर उसकी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। इस दौरान दूसरी बाइक पर सवार यासीन अली, अरमान अली तथा मौके पर पहुंचे मित्र नाजिर सहित अन्य युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया ...