बस्ती, नवम्बर 24 -- बस्ती। बभनान-हरैया मार्ग पर बैरिहवा तिराहे के पास आमने-सामने दो बाइकों के टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मूलरूप से पड़ियाडीह निवासी राज पुत्र राजेश बचपन से ही ननिहाल इटवा गांव में रहता है। रविवार को सुबह करीब 10 बजे परसा तिराहे की तरफ से हसीनाबाद बाजार की तरफ जा रहा था। इसी दरम्यान परसा-टिकरिया निवासी राजेश चौहान पुत्र अशोक पैकोलिया से हसीनाबाद की तरफ जा रहे थे। अचानक बैरिहवा तिराहे के पास दोनों बाइक सवार टकरा कर गिर गए। हादसे में राज गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी राहगीर की सूचना पर एम्बुलेंस पहुंची और इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया ले गई। उसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज बस्ती रेफर कर दिया। जहां से लखनऊ भेज दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर थाने ले आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...