हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- राठ, संवाददाता। क्षेत्र के नंदना-बहपुर लिंक मार्ग पर रविवार दोपहर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में बीए के छात्र समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महिला समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जरिया थानाक्षेत्र के अमूंद गांव निवासी जितेंद्र ने बताया कि 33 वर्षीय छोटा भाई धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू रविवार को किसी काम से राठ कस्बा आया था। जब वह दोपहर तकरीबन दो बजे पड़ोसी महिला 45 वर्षीय किरन देवी पत्नी राम सिंह के साथ घर लौट रहा था। तभी नंदना गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर 108 एंब...